यूपी-एमपी बॉर्डर पर बड़ा हादसा: बेकाबू पिकअप पलटने से चार मजदूरों की मौत, धान की कटाई कर लौट रहे थे श्रमिक
यूपी सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सोमवार देर रात हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा यूपी-एमपी सीमा पर स्थित चितरंगी तहसील क्षेत्र के झरकटा पहाड़ के पास हुई। मजदूर यूपी में धान की कटाई के लिए गए थे। वहां से अपने घर लौट रहे थे। कैसे हुआ हादसा हादसा गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र में रात करीब पौने बारह बजे हुआ। सूचना में विलंब के चलते बचाव व राहत कार्य शुरू करने में देर हुई। बताया जा रहा है कि गढ़वा थाना क्षेत्र में स्थित बगडेवा गांव व आसपास के रहवासी मजदूर करीब डेढ़ माह पहले धान की कटाई के लिए मिर्जापुर स्थित ग्राम मयना गोसाईं, थाना लालगंज गए थे। सोमवार को सभी गांव के किसान अमरेश पटेल की पिकअप से लौट रहे थे। इसी दौरान चितरंगी तहसील क्षेत्र के पुलिस चौकी नौडिहवा के झरकटा सड़क मार्ग पर पिकअप बेकाबू होकर पलट गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:01 IST
यूपी-एमपी बॉर्डर पर बड़ा हादसा: बेकाबू पिकअप पलटने से चार मजदूरों की मौत, धान की कटाई कर लौट रहे थे श्रमिक #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #RoadAccident #SonbhadraLatestNews #SubahSamachar
