जालंधर देहात पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: कुख्यात गैंगस्टर साजन नैय्यर एनकाउंटर में घायल, तीन पिस्टल बरामद
जालंधर देहात पुलिस ने गुरुवार तड़के मकसूदां क्षेत्र में एक खतरनाक गैंगस्टर साजन नैय्यर के साथ मुठभेड़ में उसे घायल कर दिया। इस एनकाउंटर के दौरान साजन नैय्यर को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तीन पिस्तौल बरामद की हैं। साजन नैय्यर पंजाब पुलिस को हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट जैसे 20 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित था। जानकारी के अनुसार, जालंधर देहात के सीआईए स्टाफ की टीम ने सुबह करीब 5:30 बजे मकसूदां थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमानतखां गांव के पास नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही युवक ने फायरिंग शुरू कर दी और नंगल गांव की ओर भागने लगा। सीआईए टीम ने पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग के दौरान साजन नैय्यर की टांग में गोली लगी। घटना की सूचना मिलते ही जालंधर देहात के एसएसपी हरविंदर विर्क, एसपी (जांच) सर्बजीत राय, डीएसपी करतारपुर विजय कंवरपाल और डीएसपी इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। एसएसपी विर्क ने बताया कि घायल अपराधी की पहचान साजन नैय्यर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ अमृतसर, फिरोजपुर और गुरदासपुर जिलों में करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:21 IST
जालंधर देहात पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: कुख्यात गैंगस्टर साजन नैय्यर एनकाउंटर में घायल, तीन पिस्टल बरामद #CityStates #Jalandhar #Punjab #PunjabCrime #CrimeNews #PunjabPolice #PunjabCrimeRate #SubahSamachar