कबीरधाम: धान खरीदी से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 212 कुंतल धान जब्त

कबीरधाम जिले में दो दिन बाद 15 नवंबर शनिवार से 108 केन्द्रों में धान खरीदी की जाएगी। इस खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान को खपाए जाने की आशंका बनी होती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एमपी-सीजी बॉर्डर चिल्फीघाटी में चेक पोस्ट बनाया है। यहां पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने धान का अवैध परिवहन करने हुए एक ट्रक को जब्त किया है। थाना प्रभारी टीआई लालजी सिन्हा ने बताया कि वाहन क्रमांक UP-90-T-7437 को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान वाहन में बड़ी मात्रा में धान भरा पाया गया। वाहन चालक राजा भैया पिता विजय बहादुर अहिरवार, उम्र 28, निवासी ग्राम हीरापुर थाना ब्रजपुर जिला पन्ना (एमपी) से पूछताछ की गई, जिसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। प्रस्तुत दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। वाहन में लगभग 212.250 क्विंटल धान भरा हुआ था, जिसे चालक द्वारा बाघरमऊ मंडी जिला बहराईच (यूपी) से लोड कर राजनांदगांव (छग) ले जाना बताया गया। अवैध परिवहन की आशंका पर खाद्य विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी अमित कुमार की टीम ने मौके पर जब्ती व पंचनामा कार्रवाई किया है। कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले की सीमाओं पर लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध गतिविधि पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है,जिससे जिले में कानून व्यवस्था व खाद्य सुरक्षा संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कबीरधाम: धान खरीदी से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से 212 कुंतल धान जब्त #CityStates #Kabirdham #KabirdhamNews #KabirdhamTodayNews #KabirdhamNewsToday #SubahSamachar