नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, समारोह में उत्साहित दिखीं मैथिली ठाकुर, बोलीं- यह महापर्व…
25 साल की मैथिली ठाकुर पटना की अलीनगर विधानसभा सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक हैं। वह भी आज शपथ ग्रहण समारोह में नजर आईं। सभी मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वह काफी उत्साहित नजर आईं। मैथिली ठाकुर बोलीं- मेरे भीतर उत्साह बढ़ रहा है मीडिया से बातचीत करते हुए मैथिली कहती हैं, मेरे अंदर उत्साह बढ़ता जारहा है। यह तो महापर्व है। हम एनडीए गठबंधन की जीत को पर्व की तरह मना रहे हैं। देखिए महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में आए हैं। प्रधानमंत्री जी भी आने वाले हैं। आगे मैथिली ने अपनी साड़ी का जिक्र भी किया इस पर बिहार की मशहूर मधुबनी पेंटिंग बनी है। View this post on Instagram A post shared by Asian News International (@ani_trending)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 08:28 IST
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, समारोह में उत्साहित दिखीं मैथिली ठाकुर, बोलीं- यह महापर्व… #Entertainment #National #MaithiliThakur #ChiefMinisterNitishKumar #NitishKumarOathCeremony #MaithiliThakurElectionWin #MaithiliThakurSinger #SubahSamachar
