Agra News: नहीं थम रहा सर्दी का सितम, डीएम ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी, अब 12 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल

मैनपुरी। सर्दी का सितम कम नहीं हो रहा है। रविवार को भी गलन और सर्द हवाओं ने परेशान किया। लोग दिनभर ठिठुरते रहे। सर्दी से बचने के इंतजाम नाकाफी साबित हुए। न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा। डीएम ने कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी है। जनवरी की शुरुआत से ही सर्दी मुसीबत बनी हुई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। रविवार को भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। सुबह कोहरे में लिपटी रही। दिन में गलन और सर्द हवाओं ने लोगों को बेहाल किया। न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रहने से लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरते नजर आए। दोपहर बाद धूप निकली तो लोगों को कुछ राहत जरूर मिली। हालांकि हवाएं चलने से धूप में भी लोगों को परेशानी हुई। शाम होते ही एक बार फिर से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। वहीं, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों की छुट्टी 12 जनवरी तक बढ़ा दी है। ये आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। पहले तीन से सात जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था।पूर्वानुमान के अनुसार अभी और ठिठुरेगी मैनपुरीमौसम के पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को फिलहाल सर्दी से राहत नहीं मिलेगी, मैनपुरी अभी और ठिठुरेगी। मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। वहीं, सुबह कोहरा होने की आशंका भी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: नहीं थम रहा सर्दी का सितम, डीएम ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी, अब 12 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल # #Weather #Cold #MainpuriNews #Mainpuri #SubahSamachar