VIDEO : साइबर अपराधियों ने एचएएल से ठग लिए 55 लाख रुपये, जांच शुरू
लड़ाकू विमान के पार्ट्स खरीदने के नाम पर हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 55 लाख रुपये की ठगी करने की साजिश अमेरिका में बैठे साइबर अपराधियों ने रची है। साइबर क्राइम और क्राइम ब्रांच को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस अमेरिकी कंपनी (मेसर्स पीएस इंजीनियरिंग इन काॅरपोरेटेड) से पार्ट्स खरीदने की बात चल रही थी, साइबर अपराधियों ने उस कंपनी की ई-मेल आईडी में सेंध लगाकर ठगी को अंजाम दिया। ई-मेल का आईपी एड्रेस भी अमेरिका का सामने आया है। साइबर क्राइम और क्राइम ब्रांच के अफसरों ने एचएएल के अधिकारियाें से विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई है। अमेरिका की उस बैंक से भी बातचीत चल रही है, जिसमें हैकर ने रुपये जमा कराए हैं। कार्रवाई के लिए वहां की कोर्ट में भी आवेदन किया जाएगा। एचएएल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट डिवीजन (टीएडी) के अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को साइबर थाने में 55 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 12:36 IST
साइबर अपराधियों ने एचएएल से ठग लिए 55 लाख रुपये, जांच शुरू #SubahSamachar