Agra News: ह्दयघात, पेटदर्द और सांस की दिक्कत से पीड़ित तीन मरीजों की मौत, जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 742 मरीज

मैनपुरी। जिले में ह्दयघात, पेटदर्द और सांस के मरीजों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में ह्दयघात, पेटदर्द और सांस की दिक्कत से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को मरीजों की भीड़ रही। यहां 742 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। शुक्रवार सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल की ओपीडी में 742 मरीज पहुंचे। फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ के पास मरीजों की भीड़ रही। कुरावली थाना क्षेत्र के गांव खिरनाकला निवासी 75 वर्षीय दरवारी लाल को पेटदर्द होने पर बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। गिहार कॉलोनी निवासी बदन सिंह की 70 वर्षीय पत्नी मायादेवी को शुक्रवार को हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं शहर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी 82 वर्षीय मान सिंह को शुक्रवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से पांच अन्य मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: ह्दयघात, पेटदर्द और सांस की दिक्कत से पीड़ित तीन मरीजों की मौत, जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 742 मरीज # #Health #MainpuriNews #Mainpuri #SubahSamachar