कफ सिरप कांड: SIT की बड़ी कार्रवाई, DEG सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी शैलेष पांड्या गिरफ्तार; तीन दिन की रिमांड

छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत का कारण बने कोल्ड्रिफ सिरप कांड में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने जहरीला डाय-एथलीन ग्लायकॉल सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी शैलेष पांड्या को दबोच लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे तीनदिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी मामले की सबसे अहम कड़ी मानी जा रही है, क्योंकि इसी रसायन के कारण 26 बच्चों की जान गई थी। एसआईटी की जांच में सामने आया कि श्रीसन फार्मा को कफ सिरप बनाने में जो डीईजी सप्लाई किया गया था, वहीं मानक गुणवत्ता से बेहद निम्न और जहरीला था। यह भी स्पष्ट हुआ कि शैलेष पांड्या ही वह व्यक्ति था, जिसने यह रसायन उत्पादन कंपनी तक पहुंचाया। जांच टीम अब इस बात की गहन पड़ताल कर रही है कि बिना गुणवत्ता परीक्षण के रसायन कैसे फैक्ट्री तक पहुंचा सप्लाई चेन में कौन-कौन शामिल था रसायन की खरीद के दस्तावेजों में हेरफेर किस स्तर पर हुआ ये भी पढ़ें-सतना पुलिस की मेहमान नवाजी:हेड कांस्टेबल ने चोरी के आरोपियों को खिलाई खैनी, एसपी ने दिए जांच के आदेश अब तक 10 गिरफ्तारियां, कई दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त पांड्या की गिरफ्तारी के साथ इस केस में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। SIT ने रसायन की खरीद, सप्लाई, भंडारण और परीक्षण प्रक्रिया से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए हैं। डिजिटल रिकॉर्ड और सैंपल रिपोर्ट को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। 26 बच्चों की मौत के बाद मामले ने पकड़ी रफ्तार छिंदवाड़ा और आसपास के इलाकों में कुछ दिनों पहले 26 बच्चों की मौत के बाद मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बना। राज्य सरकार ने तुरंत SIT गठित की और सप्लाई चेन के हर लिंक पर कार्रवाई शुरू हुई। जांच अधिकारी मानते हैं कि पांड्या की गिरफ्तारी ने पूरे नेटवर्क को समझने का रास्ता खोल दिया है। अब उत्पादन स्तर से लेकर कच्चे माल की खरीद तक की पूरी प्रक्रिया की परतें खुलने लगी हैं। ये भी पढ़ें-वीर सपूत इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को दी गई अंतिम विदाई, नक्सली मुठभेड़ में हुए थे शहीद आने वाले दिनों में और खुलासों की उम्मीद— SIT कई संदिग्धों पर रखेगी नजर SIT सूत्रों के अनुसार, पांड्या से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। टीम अब उन लोगों की भूमिका खंगाल रही है जिन्होंने सप्लाई ऑर्डर स्वीकृत किए,गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट पास की और जहरीला रसायन स्टॉक में दर्ज किया। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस केस में और बड़ी गिरफ्तारियां और खुलासे हो सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कफ सिरप कांड: SIT की बड़ी कार्रवाई, DEG सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी शैलेष पांड्या गिरफ्तार; तीन दिन की रिमांड #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Chhindwara #SubahSamachar