Maihar News: अमरपाटन में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत, चार घायल
अमरपाटन थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया सतना रोड पर गुरुकुल स्कूल के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, अमरपाटन के एलएनटी प्लांट पड़क्का से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोहे की छड़ें लोड की गई थीं। उसी ट्रॉली में मजदूर भी सवार थे। सभी मजदूर काम के सिलसिले में उचेहरा की ओर जा रहे थे। ट्रॉली में जरूरत से ज्यादा लोहे की छड़ें भरी होने के कारण वाहन पहले से ही असंतुलित बताया जा रहा है। अचानक सामने आई बाइक, बिगड़ा संतुलन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुकुल स्कूल के पास अचानक सामने से एक बाइक आ गई। बाइक को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे ओवरलोड लोहे की छड़ों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली पर सवार एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य मजदूर ट्रॉली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। ये भी पढ़ें-35 लाख लोगों ने शुरू किए हिंदी में हस्ताक्षर, इंदौर से शुरू हुआ आंदोलन जन-जन तक पहुंचा 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाए गए घायल घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज अमरपाटन सिविल अस्पताल में जारी है। पुलिस ने शुरू की जांच अमरपाटन पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर-ट्रॉली का ओवरलोड होना और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 07:50 IST
Maihar News: अमरपाटन में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत, चार घायल #CityStates #MadhyaPradesh #Maihar #AmarpatanAccident #Tractor-trolleyAccident #LaborerKilled #RoadAccident #OverloadedVehicle #SatnaRoadAccident #SubahSamachar
