महोबा हादसा: धमाके के साथ उछले पत्थर...भागो-भागो की आवाज के बीच दब गईं चीखें, पढ़ें पूरा घटनाक्रम
कोतवाली क्षेत्र के पसवारा गांव स्थित पहाड़ में काम करते समय बिजली चमकने से खनन के लिए लगाई गई विस्फोटक सामग्री तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गई। विस्फोट होने के बाद कुछ देर के लिए श्रमिकों की आंखों के सामने अंधेरा छा गया। जो श्रमिक कुछ दूरी पर थे, वह भागो-भागो की आवाज लगाते रहे। दस मिनट बाद जब स्थिति सामान्य हुई तो पत्थरों के नीचे दबे श्रमिकों को निकालने के लिए साथी दौड़ पड़े, लेकिन दो लोगों की जान नहीं बच सकी। मकबरई निवासी साहिल अपने बड़े भाई सलीम के साथ पहाड़ पर काम करता था। दोनों भाई रविवार की सुबह काम पर गए थे। शाम पांच बजे पहाड़ में विस्फोट होने से हादसा हो गया। इसमें सलीम और नारायण सिंह की मौत हो गई। मृतक के भाई साहिल ने बताया कि पहाड़ में खनन के लिए विस्फोटक सामग्री लगाई गई थी। विस्फोट करने से पहले मौसम खराब हो गया। बूंदाबांदी के साथ बिजली चमकने से तेज धमाके के साथ पहाड़ में विस्फोट हुआ। वह घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर था। जब विस्फोट हुआ तो कुछ देर के लिए आंखों के सामने अंधेरा छा गया और कुछ भी दिखाई नहीं दिया। विस्फोट के बाद बड़े-बड़े पत्थर आसमान में उछले। तब दूर खड़े कुछ श्रमिकों ने भागो-भागो की आवाज लगाई, लेकिन तब तक चार श्रमिक चपेट में आ गए। पत्थर और मलबे में दबने से नीचे खड़े उसके भाई सलीम व नारायण की मौत हो गई, जबकि हसन और शिवम घायल हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:52 IST
महोबा हादसा: धमाके के साथ उछले पत्थर...भागो-भागो की आवाज के बीच दब गईं चीखें, पढ़ें पूरा घटनाक्रम #CityStates #Kanpur #Mahoba #UttarPradesh #UpNews #MahobaNews #SubahSamachar