Hamirpur (Himachal) News: महिला मंडल भवन और बैडमिंटन कोर्ट जनता को लोकार्पित

सचित्र विधायक आशीष शर्मा ने किया उद्घाटन, खेल प्रतियोगिता का भी किया समापनकहा, खेलें युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से रखती हैं स्वस्थ संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। हमीरपुर विस क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा ने रविवार को विधायक निधि से निर्मित दो विकास कार्यों के उद्घाटन किया। विधायक आशीष शर्मा ने पूर्वाह्न 11:00 बजे ग्राम पंचायत सासन में जटेड़ी महिला मंडल भवन को लोगों के लिए समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय महिला मंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि यह महिला मंडल अब क्षेत्र में होने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं महिला मंडल के कार्यक्रमों में काम आएगा। इस मौके पर पंचायत उपप्रधान अरुण कुमार, महिला मंडल प्रधान उषा भारद्वाज, बूथ अध्यक्ष प्रवीण कुमार, विनीत कालिया सहित अन्य मौजूद रहे। इसके बाद विधायक ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला रोपा में विधायक निधि से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस बैडमिंटन कोर्ट के लिए उन्होंने विधायक निधि से डेढ़ लाख रुपए स्वीकृत किए थे। बच्चों को खेलों के तरफ बढ़ाना एवं नशे से दूर रखने के उद्देश्य से यह बैडमिंटन कोर्ट यहां बनाया गया है। उन्होंने पाठशाला में मेरा युवा भारत केंद्र हमीरपुर की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता का भी समापन किया। प्रतियोगिता में वॉलीबाल का फाइनल मुकाबला कोट और टोनी देवी की टीमों के बीच हुआ। इसमें कोट टीम विजेता रही। वहीं रस्साकशी में महिला मंडल रोपा विजेता रहा। बैडमिंटन एकल में कार्तिक रोपा से विजेता रहा। बैडमिंटन युगल में विशाल और हर्ष कोट से विजेता रहे। उन्होंने प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि खेलें युवाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती हैं। इसलिए युवाओं को सुबह जल्दी उठकर माता पिता एवं परमात्मा के चरणों में शीश नवाकर शारीरिक गतिविधियों एवं खेलों में भाग लेना चाहिए। विधायक आशीष शर्मा ने इस मौके पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला रोपा को गोद भी लिया। इस मौके पर पंचायत उपप्रधान रंजीत सिंह, बूथ अध्यक्ष राजीव राणा, शशिपाल, अशोक ठाकुर, राजेश कुमार, धनी राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: महिला मंडल भवन और बैडमिंटन कोर्ट जनता को लोकार्पित #MahilaMandalBhawanAndBadmintonCourtDedicatedToThePublic #SubahSamachar