तलाक की अफवाहों के बीच माही विज ने फैंस को सुनाई गुड न्यूज, बेटी तारा समेत परिवार संग तस्वीर की साझा
टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री माही विज ने हाल ही में अपनी सेहत को लेकर फैंस को राहत भरी खबर दी है। बीते कुछ दिनों से वह तेज बुखार और कमजोरी की वजह से अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट आई हैं। सोशल मीडिया पर माही ने अपनी बेटी तारा और फैमिली के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा करते हुए फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। अस्पताल से घर लौटीं माही विज 43 वर्षीय माही विज को अचानक तेज बुखार और कंपकंपी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उनकी कई जांचें कीं- मलेरिया, डेंगू और टाइफॉयड जैसी बीमारियों के टेस्ट भी हुए, मगर सभी रिपोर्ट्स निगेटिव आईं। इसके बाद पता चला कि उन्हें गंभीर वायरल इंफेक्शन हुआ था। माही ने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट खुद इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था, 'यह वायरल बहुत तेज है, और सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात की है कि मैं शूट पर नहीं जा पा रही हूं।' अब माही ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि वो घर लौट चुकी हैं। अधूरी रह गई शूटिंग माही ने बताया था कि जिस प्रोजेक्ट की शूटिंग वह कर रही थीं, वो उनके करियर का एक सपनों जैसा प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा था कि इस शो के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की थी, लेकिन बीमारी के चलते उन्हें शूट रोकना पड़ा। उन्होंने फैंस से दुआओं की अपील करते हुए कहा था, 'बस प्रार्थना कीजिए कि मैं जल्द ठीक होकर अपने सेट पर लौट सकूं।' View this post on Instagram A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij) निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में माही की बीमारी की खबर ऐसे समय में आई जब सोशल मीडिया पर उनकी शादी को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थीं। खबरें थीं कि माही और जय भानुशाली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर इन अफवाहों का जवाब देते हुए कहा था कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर फैल रही खबरें पूरी तरह झूठी हैं और उन्हें थोड़ा स्पेस और प्राइवेसी चाहिए। माही और जय की जोड़ी माही विज और जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक माने जाते हैं। दोनों की मुलाकात कई साल पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शादी के बाद दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी तारा के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते हैं। माही के फैंस उन्हें बालिका वधू और लागी तुझसे लगन जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ के लिए भी याद करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:26 IST
तलाक की अफवाहों के बीच माही विज ने फैंस को सुनाई गुड न्यूज, बेटी तारा समेत परिवार संग तस्वीर की साझा #Entertainment #National #MahhiVij #JayBhanushali #MahhiVijHealthUpdate #MahhiVijHospital #MahhiVijViralFever #MahhiVijDengueTest #MahhiVijTyphoid #MahhiVijMalaria #MahhiVijInstagram #MahhiVijTara #SubahSamachar
