जरीन खान की प्रार्थना सभा में पहुंचे कई बॉलीवुड सेलेब्स, डेविड धवन ने जायद खान का हाथ पकड़ कर दी सांत्वना
सुजैन खान और एक्टर जायद खान की मां जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया। अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान काफी बुजुर्ग थीं। उनके निधन के एक दिन बाद उनकी प्रार्थना सभा हुई। इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। इन सेलेब्स में डेविड धवन, सोनी राजदान, महेश भट्ट और करीना कपूर शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:21 IST
जरीन खान की प्रार्थना सभा में पहुंचे कई बॉलीवुड सेलेब्स, डेविड धवन ने जायद खान का हाथ पकड़ कर दी सांत्वना #Bollywood #Entertainment #National #ZarineKhan #SubahSamachar
