Mahesh Babu: बेटे के 19वें जन्मदिन पर महेश बाबू ने शेयर की पुरानी तस्वीर, आखिर किस बात का एक्टर को है अफसोस?

अभिनेता महेश बाबू के बेटेगौतम घट्टामनेनी का आज 19वां जन्मदिन है। इस मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बेटे को बधाई दी है। साथ ही उन्होंनेइस बर्थडे पर ना होने का दुख जताया है, क्योंकि वो शूटिंग के लिए बाहर हैं। शेयर की पुरानी तस्वीर महेश बाबू ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपने बेटे गौतम घट्टामनेनी के साथ पुराने दिनों की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेटा काफी छोटा नजर आ रहा है। आपको बताते चलें कि एक्टर के बेटे का यह 19वां जन्मदिन है। यह खबर भी पढ़ें:Pawan Singh:विवादित वीडियो पर पवन सिंह ने मांगी माफी, बोले- अंजलि जी मुझे बुरा लगा पर नीयत गलत नहीं थी जन्मदिन पर ना होने का जताया अफसोस अभिनेता ने एक्स पर लिखा, "19वें जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे, हर साल तुम मुझे थोड़ा और हैरान करते हो। इस साल तुम्हारा जन्मदिन मिस कर रहा हूं, यह एकमात्र ऐसा जन्मदिन है जिसे मैंने कभी मिस किया है। मेरा प्यार हर कदम पर तुम्हारे साथ है। आप जो भी करते हैं, उसमें हमेशा तुम्हारा सबसे बड़ा चीयरलीडर मैं हूं। चमकते रहो और बढ़ते रहो। Happy 19 my son!! Each year you amaze me a little more… ♥️♥️♥️ Missing your birthday this year, the only one i have ever missed… my love is with you every step of the way….😘😘😘 Always your biggest cheerleader in whatever you do… keep shining and keep growing…🤗🤗🤗 pic.twitter.com/0bV51ZRR8Smdash; Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) August 31, 2025 महेश बाबू की बेटी ने भी किया बर्थडे विश अभिनेता की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो भाई, तुम्हें हमेशा प्यार मिलता रहेगा। View this post on Instagram A post shared by sitara (@sitaraghattamaneni) महेश बाबू शूटिंग में व्यस्त आपको बताते चलें कि महेश बाबू इस साल अपने बेटे के जन्मदिन पर इसलिए शामिल नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि वो अपनी आगामी फिल्म 'एसएसएमबी 29' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्माण वर्तमान में हैदराबाद में चल रहा है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahesh Babu: बेटे के 19वें जन्मदिन पर महेश बाबू ने शेयर की पुरानी तस्वीर, आखिर किस बात का एक्टर को है अफसोस? #Entertainment #SouthCinema #National #MaheshBabu #MaheshBabuSon #MaheshBabuSonBirthday #MaheshBabuX #MaheshBabuInstagram #SubahSamachar