Satara Doctor Suicide: 'पांच महीने तक झेली दरिंदगी, आत्महत्या से पहले आरोपी को किया फोन'; अब तक हुए ये खुलासे

महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों की तरफ से कई बार यौन उत्पीड़न और मानसिक दबाव झेलने के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार रात हुई। डॉक्टर 28 साल की थीं और फलटण उप-जिला अस्पताल में मेडिकल अधिकारी के रूप में काम कर रही थीं। डॉक्टर ने अपनी बाईं हथेली पर लिखा नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने पुलिस उप-निरीक्षक गोपाल बदने समेत दो पुलिसकर्मियों पर पिछले पांच महीनों में कई बार दुष्कर्म और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मामले में पीड़िता नेडीएसपी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई ही नहीं हुई। अंत में जब कहीं से मदद नहीं मिली तो अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अस्पताल में भी किया गया मानसिक शोषण परिजनों के अनुसार, डॉक्टर पर अधिकारियों और राजनीतिक दबाव में फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। उनके रिश्तेदारों के अनुसार, उन्हें बिना मरीज की मौजूदगी के भी फिटनेस और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया।डॉक्टर ने पहले भी दो-तीन बार शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satara Doctor Suicide: 'पांच महीने तक झेली दरिंदगी, आत्महत्या से पहले आरोपी को किया फोन'; अब तक हुए ये खुलासे #IndiaNews #National #Maharashtra #Satara #SataraDoctorSuicide #MentalTorture #WomanDoctorHarassed #Harassed #Suicide #HopeOfJustice #SubahSamachar