Maharashtra Updates: महाराष्ट्र के लातूर में अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत छह की मौत; तीन घायल

महाराष्ट्र के लातूर जिले में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा लातूर के चाकूर तहसील के घरनी गांव के पास एक पुल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी। उस बाइक पर एक ही परिवार के तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचानविठ्ठल शिंदे (35), उनकी मां यशोदा (65) और उनके बहनोई लालसाहब पवार (38) के रूप में हुई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।टक्कर मारने वाली बाइक का सवार ज्ञानेश्वर संजय पांचाल गंभीर रूप से घायल हो गया और लातूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। दूसरे हादसे में ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की टक्कर वहीं दूसरा हादसा दोपहर 4 बजे के करीब बार्शी रोड पर रेलवे फ्लाईओवर पर हुआ, जहां एक ऑटो रिक्शा और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में सवार प्रतिक्षा संतोष पस्तापुरे (10), सुमन सुरेश ढोत्रे (58) और शिवाजी ज्ञानोबा कटलाकुटे (52) की मौके पर ही मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 05:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Updates: महाराष्ट्र के लातूर में अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत छह की मौत; तीन घायल #IndiaNews #National #Maharashtra #BigNewsOfMaharashtra #BigNews #Latur #RoadAccident #Politics #Crime #DevendraFadnavis #BigNewsOfMumbai #SubahSamachar