Updates: कल्याण स्टेशन पर 20 किलो गांजा जब्त, दो पकड़े; कांग्रेस नेताओं की कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे खरगे
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने सामान में छिपाकर रखे गए 5.18 लाख रुपये मूल्य के 20 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय खेडेकर ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस की एक टीम को गश्त के दौरान शुक्रवार शाम कल्याण में भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस से उतरने के बाद दो व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। दोनों को रोका गया और उनकी जांच के दौरान पुलिस को उनके सामान में 20.685 किलोग्राम गांजा मिला। ठाणे के मुंब्रा निवासी अकमल खान मोहम्मद यामीन खान (30) और आबिद मजीद शेख (23) को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। खरगे महाराष्ट्र कांग्रेस के नए पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई अपने नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए सोमवार से पुणे के निकट एक हिल रिसॉर्ट में दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल सहित वरिष्ठ नेता इस दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद समूह के नेता सतेज पाटिल, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य बालासाहेब थोराट और अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यशाला में भाग लेंगे। कार्यशाला में कई पैनल चर्चाएं और संवादात्मक सत्र होंगे। बयान में कहा गया है कि कार्यशाला के दौरान राज्य कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की भी बैठक होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 01:09 IST
Updates: कल्याण स्टेशन पर 20 किलो गांजा जब्त, दो पकड़े; कांग्रेस नेताओं की कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे खरगे #IndiaNews #Maharashtra #National #NitinGadkari #ShivajiParkPoliceStation #EknathShinde #SubahSamachar