Maharashtra: पानी को लेकर विवाद में युवक पर हमला, दो दंपतियों के खिलाफ केस; बस-बाइक की टक्कर में दो लोग घायल

पालघर जिले में सार्वजनिक जल स्रोत से पानी बांटने को लेकर हुए विवाद के बाद दो दंपतियों ने कथित तौर पर युवक पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नाला सोपारा क्षेत्र के अलकापुरी में नगर निगम ने पीड़ित के घर के सामने सार्वजनिक नल लगाया है। शुक्रवार को पड़ोस में रहने वाले दो दंपतियों ने सार्वजनिक नल से बिजली की मोटर से पानी भरना शुरू कर दिया। जिस पर युवक ने आपत्ति जताई और कहा कि इस दर पर पानी भरने से अन्य स्थानीय निवासियों को पानी नहीं मिल पाएगा।इससे दोनों दंपती नाराज हो गए और उन्होंने सड़क पर पड़े पेवर ब्लॉक और लोहे की छड़ों से युवक पर हमला कर दिया। युवक बुरी तरह घायल हो गया। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। ठाणे में बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग घायल ठाणे शहर में सोमवार सुबह एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक पुरुष और एक महिला घायल हो गए। बस गुजरात के गांधीनगर से ठाणे के भिवंडी जा रही थी और उसमें 30 यात्री सवार थे। बस सुबह करीब सात बजे घोड़बंदर रोड पर नागला बंदर सिग्नल पर मोटरसाइकिल से टकरा गई। इससे बाइक पर पीछे बैठी 28 वर्षीय महिला के सिर में चोटें आईं और मोटरसाइकिल चला रहा 24 वर्षीय पुरुष भी घायल हो गया। पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाट ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। गांधीनगर निवासी 40 वर्षीय बस चालक को हिरासत में लिया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 06:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: पानी को लेकर विवाद में युवक पर हमला, दो दंपतियों के खिलाफ केस; बस-बाइक की टक्कर में दो लोग घायल #IndiaNews #National #ThaneMarathon #AiimsNagpur #Unicef #SubahSamachar