Maharashtra Updates: पुणे एयरपोर्ट पर यात्री से रिवॉल्वर और कारतूस बरामद, पुलिस ने दर्ज किया केस
पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक 63 वर्षीय यात्री के बैग से रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। घटना 19 सितंबर को हुई। चंद्रकांत प्रभाकर बागल पुणे से वाराणसी उत्तर प्रदेश जाने वाली फ्लाइट में सवार होने वाले थे। तभी सुरक्षा जांच में रिवॉल्वर और कारतूस पकड़ में आ गए। सुरक्षा नियमों के अनुसार, ऐसी आग्नेयास्त्र और कारतूस लेकर यात्रा करने पर इसकी रिपोर्ट करना जरूरी है। पुलिस के मुताबिक, यात्री के पास महाराष्ट्र में हथियार रखने का लाइसेंस था, लेकिन वह इसे राज्य के बाहर ले जा रहे थे। विमानतल पुलिस स्टेशन में बागल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 01:13 IST
Maharashtra Updates: पुणे एयरपोर्ट पर यात्री से रिवॉल्वर और कारतूस बरामद, पुलिस ने दर्ज किया केस #IndiaNews #National #Pune #PuneAirport #Varanasi #UttarPradesh #SubahSamachar