Maharashtra Job: जिला सहकारी बैंकों में 70% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित, पारदर्शिता पर सरकार का जोर
Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक मौके देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) में होने वाली 70% नौकरियां उसी जिले के रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगी। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य भर में डीसीसीबी में भविष्य की सभी भर्तियां केवल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस), टीसीएस-आईओएन (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) या महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल) के माध्यम से की जाएंगी ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:44 IST
Maharashtra Job: जिला सहकारी बैंकों में 70% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित, पारदर्शिता पर सरकार का जोर #GovernmentJobs #National #Maharashtra #SubahSamachar
