महाराष्ट्र: जानेमाने समाजवादी नेता केशवराव धोंडगे का 100 वर्ष की उम्र में निधन, शरद पवार ने जताया दुख

पीजेंट्स ऐंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक केशवराव धोंडगे का रविवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया। धोंडगे ने औरंगाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीडब्ल्यूपी पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने बताया कि धोंडगे ने वर्ष 1951 से 1995 तक निर्वाचित प्रतिनिधि के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। वह पांच बार विधायक और एक बार सांसद चुने गए। धोंडगे पहली बार वर्ष 1957 में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए। इसके बाद वह वर्ष 1962,1972,1985 और 1990 में भी विधानसभा पहुंचे। उन्होंने नांदेड़ जिले के तहत लोहा तालुका की स्थापना में अहम भूमिका निभाई। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने धोंडगे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र ने सामाजिक प्रतिबद्धता वाले एक राजनेता को खो दिया है। धोंडगे एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उन्होंने किसानों और मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाराष्ट्र: जानेमाने समाजवादी नेता केशवराव धोंडगे का 100 वर्ष की उम्र में निधन, शरद पवार ने जताया दुख #IndiaNews #National #Maharashtra #KeshavraoDhondge #SharadPawar #SubahSamachar