Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, शिंदे-फडणवीस गठबंधन को लगेगा तगड़ा झटका?

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, अभी लोकसभा चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी) को 48 में से 34 सीटें मिल सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यदि अभी चुनाव हुए तो उद्धव ठाकरे और एनसीपी के साथ मिलकर कांग्रेस कमाल कर सकती है। वहीं, एनडीए (बीजेपी और शिंदे गुट) के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। वहीं, इस मीडिया रिपोर्ट पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा करते हुए कहा कि, ''एक सर्वेक्षण एजेंसी में दावा किया गया कि महाविकास अघाड़ी (उद्धव गुट, एनसीपी और कांग्रेस) को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 34 सीटें मिलेगी। लेकिन मुझे विश्वास है कि एमवीए 2024 के लोकसभा चुनावों में कम से कम 40 सीटें जीतेंगी।''

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, शिंदे-फडणवीस गठबंधन को लगेगा तगड़ा झटका? #CityStates #Maharashtra #MaharashtraPolitics #LokSabhaElection #UddhavThackeray #EknathShinde #उद्धवठाकरे #SubahSamachar