पुणे सड़क हादसा: पुलिस ने मृतक ड्राइवर और क्लीनर पर दर्ज किया आठ लोगों की गैर-इरादतन हत्या का मामला

पुणे पुलिस ने शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में शामिल मृतक चालक और क्लीनर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया। इस सड़क दुर्घटना में ट्रक से कुचलने की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई थी और 14 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक के मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। मुंबई-बंगलूरू मार्ग पर गुरुवार की शाम एक कार दो बड़े कंटेनर ट्रक के बीच कुचल गई थी। इस हादसे में तीनों गाड़ियों में आग भड़क गई थी। ये हादसा सड़क दुर्घटनाओं की बहुलता वाले नवले ब्रिज पर हुआ। पुलिस के मुताबिक मुंबई की ओर आ रहे बड़े ट्रक कंटेनर के ड्राइवर ने ब्रेक फेल होने की आशंका के चलते गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। इस दौरान ट्रक ने अपने रास्ते में आने वाली कुछ गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक सामने खड़े एक कंटेनर से जाकर भिड़ गया। पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने बताया कि एक कार इन दोनों ट्रक के बीच में बुरी तरह से कुचल गई। उन्होंने बताया कि मृतक ट्रक चालक रुस्तम खान और क्लीनर मुश्ताक खान राजस्थान के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि ट्रक का मालिक ताहिर खान दुर्घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे, जो पुणे जिले के नारायणपुर में स्थित एक धार्मिक स्थल से लौट रहे थे। दुर्घटना में मरने वाले आठवें शख्स की पहचान सतारा के रहने वाले एक व्यक्ति के तौर पर हुई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि कार में लगी सीएनजी किट में धमाका होने से आग भड़की थी। केंद्रीय मंत्री और पुणे सांसद मुरलीधर मोहोल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों, पुणे महापालिका और पुलिस के साथ दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे। बंगलूरू-मुंबई मार्ग की सतारा-मुंबई लेन पर बनी ढलान कई हादसों की वजह बन चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 08:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पुणे सड़क हादसा: पुलिस ने मृतक ड्राइवर और क्लीनर पर दर्ज किया आठ लोगों की गैर-इरादतन हत्या का मामला #IndiaNews #National #Maharashtra #Police #PuneAccident #Pune #Nhai #MurlidharMohol #SubahSamachar