महाराष्ट्र: विपक्ष ने मतदाता सूची को बताया दोषपूर्ण, कहा- स्थानीय निकाय चुनाव में न हो इस्तेमाल

महाराष्ट्र में एनसीपी (एसपी) नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस के बालासाहेब थोरात ने बुधवार को कहा कि राज्य की मतदाता सूची अत्यधिक दोषपूर्ण और गड़बड़ है और इसे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। यह बयान उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे और मुख्य चुनाव अधिकारी एस चॉकलिंगम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से साझा किया। यह लगातार दूसरा दिन था, जब विपक्षी नेताओं की प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव संबंधी शिकायतें प्रस्तुत कीं। शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे भी प्रेस मीट में मौजूद थे। स्थानीय निकाय चुनाव आने वाले दो महीनों या अगले साल की शुरुआत में होने की संभावना है। जयंत पाटिल ने आरोप लगाया कि मतदाता पहचान पत्र (एपिक) और निर्वाचन सूची में अधूरी या भ्रामक पते दिए गए हैं, जो प्रक्रियागत उल्लंघन का संकेत है। उन्होंने कहा, कई मामलों में पते गलत हैं या मतदाता वहां अब नहीं रहते। हमने इसके ठोस उदाहरण मुख्य चनाव अधिकारी (सीईओ) और राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) को दिखाए हैं। ये भी पढ़ें:जुबीन गर्ग मौत मामला:आरोपियों को जेल ले जाते समय भीड़ ने किया पथराव, तनाव बढ़ा; प्रशासन ने बंद किया इंटरनेट पाटिल ने कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि ठाणे जिले के मुरबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 8 में 400 मतदाताओं के पते के बजाय डैश लगा दिया गया। अमरावती के बदनेरा क्षेत्र के बूथ नंबर 218 में 450 मतदाताओं के घर के पते से पहले शून्य लिखा गया। कंप्टी विधानसभा क्षेत्र में 867 मतदाता पहचान पत्र बिना किसी आवासीय पते के जारी किए गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई निर्वाचन सूचियों में एक ही व्यक्ति के कई प्रविष्टियां पाई गईं, जबकि एपिक नंबर अद्वितीय होने चाहिए। विपक्ष ने राज्य चुनाव अधिकारियों से मतदाता सूची में सुधार और दोषपूर्ण प्रविष्टियों को ठीक करने की मांग की है ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाराष्ट्र: विपक्ष ने मतदाता सूची को बताया दोषपूर्ण, कहा- स्थानीय निकाय चुनाव में न हो इस्तेमाल #IndiaNews #National #Maharashtra #VoterList #LocalBodyElections #SubahSamachar