Maharashtra Nikay Chunav 2025: 27 सीटों पर MCD चुनाव के लिए तकरार खत्म? फडणवीस-शिंदे मिले।

हाल ही में हुए महाराष्ट्र के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में महायुति में दरार देखने मिली। कोकण के सिंधुदुर्ग में तो तनाव चरम पर था। सीएम फडणवीस और डीसीएम शिंदे ने इस चुनाव में विधानसभा चुनाव जैसा प्रचार किया। हालांकि अब तक इस चुनाव के नतीजे आए नहीं हैं, लेकिन महाराष्ट्र की 27 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए बीजेपी–शिवसेना में बात बन गई है। महायुति में पहले आँख दिखाई, अब आँख मिलाना शुरू हो गया। नागपुर में विधानसभा सत्र के पहले दिन का काम ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच डेढ़ घंटे की बंद दरवाज़े के पीछे चर्चा हुई।मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण भी उपस्थित थे। मुंबई और ठाणे सहित पूरे महाराष्ट्र में होने वाले 27 महानगरपालिका चुनाव महायुति के तौर पर एकजुट होकर लड़ने के संबंध में दोनों पक्षों के नेताओं के बीच सकारात्मक चर्चा हुई। अगले दो से तीन दिनों में प्रत्येक नगर निगम के लिए स्थानीय स्तर पर नेताओं के बीच गठबंधन की चर्चा शुरू होगी। महायुति के बीच पिछले कुछ दिनों से एक-दूसरे के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रवेश देने की होड़ सी मची थी। अब इस पर लगाम लगाते हुए फैसला लिया गया कि भाजपा और शिवसेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे की पार्टियों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। महायुति में बात तो बन गई है, लेकिन नागपुर, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, पनवेल और सोलापुर जैसी महानगरपालिकाओं में एकनाथ शिंदे की शिवसेना की ताक़त बेहद कम है। ऐसे में इन महानगरपालिकाओं में गठबंधन होगा या नहीं, यह बड़ा सवाल है।कयासों के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल सोमवार को डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में लंबी बैठक की. जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में आपस में यह रजामंदी बनी कि सत्ताधारी महायुति गठबंधन मुंबई और ठाणे सहित पूरे राज्य में होने वाले आगामी नगर निगम चुनाव मिलकर लड़ेंगे.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Nikay Chunav 2025: 27 सीटों पर MCD चुनाव के लिए तकरार खत्म? फडणवीस-शिंदे मिले। #IndiaNews #National #MaharashtraNikayChunav2025 #BjpShindeMeeting #AmitShahMeetingShinde #DevendraFadnavis #EknathShindeMeetRajThackeray #EknathShindeMeetsRajThackeray #DevendraFadnavisLatest #EknathShindeSwearingInCeremonyLive #EknathShindeSwearingCeremony #EknathShindeToSwearInAsCmToday #SubahSamachar