Maharashtra: संभाजीनगर में लाठीचार्ज में पूर्व मेयर घायल; शिवसेना नेता के कार्यालय में तोड़फोड़
छत्रपति संभाजीनगर शहर की पुलिस ने शुक्रवार को एक मतगणना केंद्र पर लाठीचार्ज किया, जिसमें पूर्व महापौर और शिवसेना नेता विकास जैन और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इस घटना के बाद शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसात मतगणना केंद्र पहुंचे और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस आयुक्त पाविन पवार ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर पुलिस की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने की शिवसेना नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ ठाणे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर नेरुल में एक शिवसेना नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ की, जिसके बाद एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। नगर निगम चुनाव के नतीजे दिन भर में घोषित किए गए। नवी मुंबई में शिवसेना और भाजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़े, जिसमें भाजपा ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी को करारी शिकस्त दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 06:09 IST
Maharashtra: संभाजीनगर में लाठीचार्ज में पूर्व मेयर घायल; शिवसेना नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #LocalBodyElections #SubahSamachar
