Maharashtra: मुंबई एयरपोर्ट पर दो महिलाए गिरफ्तार, 58 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट पीड़ित को मिले 2 करोड़

आव्रजन अधिकारियों ने ठाणे से संचालित एक कथित अवैध अंडाणु दान और सरोगेसी रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद सहार पुलिस ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक, सुनोती बेलेल (44) पर आरोप है कि उसने भारत और विदेशों में स्थित प्रजनन केंद्रों को अविवाहित महिलाओं को अंडाणु आपूर्तिकर्ता के रूप में उपलब्ध कराया। इन महिलाओं को जाली दस्तावेजों की मदद से विवाहित दिखाया गया, क्योंकि भारतीय कानून के तहत अविवाहित महिला अंडाणु दान नहीं कर सकती। कल्याण निवासी बेलेल को शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे बैंकॉक से आने के बाद हिरासत में लिया गया। लगभग 30 मिनट बाद एक अन्य महिला यात्री, सीमा विनजरात (29), जो ठाणे की निवासी हैं, बैंकॉक से पहुंचीं और उन्हें भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। आव्रजन अधिकारी वैभव भोसले ने अपनी शिकायत में कहा कि जब बेलेल बैंकॉक की अपनी यात्रा के उद्देश्य के बारे में संतोषजनक जवाब देने में विफल रही, तो उन्हें संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान अधिकारियों को पता चला कि सीमा अंडाणु दान परीक्षणों के लिए दाता के रूप में बेलेल के साथ बैंकॉक गई थी और कथित तौर पर उसे यात्रा के लिए एक बड़ी रकम का भुगतान किया गया था। बीड़ में पुलिस वैन और बाइक की टक्कर, महिला सहित दो घायल महाराष्ट्र के बीड़ जिले में पुलिस एस्कॉर्ट वैन और एक मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक बाइक सवार और क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले की आरोपी महिला शामिल है। यह हादसा शनिवार शाम करीब 5 बजे अंबाजोगाई–बीड़ रोड पर येलंब घाट के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, वैन में सुरेश कुटे और उनकी पत्नी अर्चना कुटे को ले जाया जा रहा था, जिन्हें ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी से जुड़े करीब 3,500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस हिरासत में अंबाजोगाई से बीड़ लाया जा रहा था, तभी वैन की एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वैन में सवार आरोपी अर्चना कुटे को भी चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। साइबर पुलिस ने डिजिटल गिरफ्तारी के पीड़ित को 2 करोड़ रुपये का रिफंड दिलाया महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने देश के अब तक के सबसे बड़े डिजिटल अरेस्ट ठगी मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पीड़ित को 2 करोड़ रुपये की राशि वापस दिलाई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 72 वर्षीय मुंबई निवासी से साइबर ठगों ने 58.13 करोड़ रुपये की ठगी की थी। महाराष्ट्र साइबर के अनुसार, यह रकम अदालत के आदेश के जरिये पहली किस्त के रूप में वापस कराई गई है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कई संपत्तियां भी फ्रीज कर दी गई हैं। पीड़ित और उनकी पत्नी को पिछले साल दो महीने से अधिक समय तक ठगों ने डिजिटल अरेस्ट में रखा था। आरोपी खुद को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर डराते रहे और अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। जब पूरी रकम चली गई, तब पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य फरार आरोपी देवेंद्र सैनी की गिरफ्तारी के लिए 3 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। सैनी को ठगी गिरोह का अहम ऑपरेशनल हैंडलर बताया गया है और वह अब भी फरार है। अधिकारियों ने कहा कि जांच जारी है और बाकी रकम वापस दिलाने के लिए भी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 02:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: मुंबई एयरपोर्ट पर दो महिलाए गिरफ्तार, 58 करोड़ के डिजिटल अरेस्ट पीड़ित को मिले 2 करोड़ #IndiaNews #Maharashtra #National #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #SubahSamachar