Maharashtra Updates: नासिक में बम की अफवाह से हड़कंप; अकासा-इंडिगो 25 दिसंबर से शुरू करेंगी नवी मुंबई से उड़ान
नासिक के गोविंद नगर इलाके में एक संदिग्ध बैग देखे जाने के बाद बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। दरअसल,अंबड़ पुलिस को सूचना मिली कि गोविंद नगर इलाके में जॉगिंग ट्रैक के पास मुख्य सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति थर्मोकोल के डिब्बे में कुछ सामान छोड़कर चला गया है। शक था कि डिब्बे में कुछ विस्फोटक है, जिसके बाद तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर पहुंचा। हालांकि, जांच के बाद उसमें कुछ नहीं मिला, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार (15 नवंबर) रात लगभग 9:30 बजे अंबड़ पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गोविंद नगर के मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति थर्मोकोल के डिब्बे में कुछ बिजली का सामान छोड़कर गया है और कहा है कि उसमें बम हो सकता है, अंबड़ थाने पुलिस कुछ ही मिनटों में टीम के साथ वहां पहुंची। #WATCH | Nashik, Maharashtra | BDDS (Bomb Detection and Disposal Squad) and Dog squad reached the spot after a suspicious bag was spotted in the Govind Nagar area. Police say that nothing suspicious was recovered. pic.twitter.com/2RucK0azmQ — ANI (@ANI) November 15, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 01:13 IST
Maharashtra Updates: नासिक में बम की अफवाह से हड़कंप; अकासा-इंडिगो 25 दिसंबर से शुरू करेंगी नवी मुंबई से उड़ान #IndiaNews #National #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #SubahSamachar
