Maharashtra Updates: पेंच अभ्यारण्य में बाघ मृत पाया गया; BMC अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने के आरोप में एक गिरफ्तार

नागपुर जिले में पेंच बाघ अभयारण्य (पीटीआर) के सालेघाट रेंज में एक बाघ मृत पाया गया। एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशु के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। पीटीआर के उप निदेशक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "नागलवाड़ी-सालेघाट पर्वतमाला के सीमावर्ती नाले पर स्थित रंगवा जलकुंड के पास, सालेघाट रेंज के सालेघाट दक्षिण बीट के कंपार्टमेंट संख्या 630 में एक बाघ का शव मिला।" बाघों के क्षेत्र और हाल ही में कैमरा ट्रैप रिकॉर्ड के आधार पर मृत बाघ की पहचान दो से ढाई साल की उम्र के टी103 शावक (के1) के रूप में हुई है। प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान कोई बाहरी चोट या संदिग्ध निशान नहीं देखा गया। जानवर के सभी शरीर के अंग सुरक्षित पाए गए। खोज के तुरंत बाद, क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया, तथा आसपास के क्षेत्र में किसी भी अप्राकृतिक गतिविधि की संभावना को समाप्त करने के लिए, क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा डॉग स्क्वायड के साथ एक किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया गया। बीएमसी अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने के आरोप में एक गिरफ्तार, तीन अन्य पर मामला दर्ज मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी बनकर धारावी झुग्गीवासियों से पैसे वसूलने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब आरोपियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि चार लोग खुद को बीएमसी अधिकारी बताकर दुकानदारों, स्टॉल मालिकों और अन्य लोगों से पैसे मांग रहे थे। आरोपियों में से एक ने महाराष्ट्र पुलिस का ट्रैक सूट और खाकी वर्दी पहन रखी थी। उन्होंने बताया कि यह पता नहीं चल सका है कि वह व्यक्ति पुलिस बल से था या नहीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बीएमसी कर्मी के रूप में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 03:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra Updates: पेंच अभ्यारण्य में बाघ मृत पाया गया; BMC अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने के आरोप में एक गिरफ्तार #IndiaNews #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #LocalBodyElections #SubahSamachar