Maharashtra Updates: ठाणे में पुल की रेलिंग से टकराई कार, दो की मौत; BMC चुनाव के लिए राज ठाकरे की चेतावनी
ठाणे जिले में नासिक-मुंबई राजमार्ग पर रविवार एक कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। शाहपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना अटगांव के पास हुई। उन्होंने बताया, "मयूरेश विनोद चौधरी (29), जयेश किसन शेंडे (25) और हर्षल पांडुरंग जाधव (29) हल्दी समारोह से कार से लौट रहे थे। चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बायां हिस्सा टूट गया। मयूरेश और जयेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हर्षल गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है।" उनके परिजनों ने बताया कि मयूरेश चौधरी की शादी 2 दिसंबर को होने वाली थी। शाहपुर पुलिस थाने के अधिकारी मुकेश ढगे ने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। अगर मराठी लोग सतर्क नहीं रहे तो बीएमसी चुनाव उनके लिए आखिरी चुनाव होंगे: राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि अगर मराठी मानुष सतर्क नहीं रहे तो आगामी मुंबई नगर निकाय चुनाव उनके लिए आखिरी चुनाव साबित हो सकते हैं। मनसे कोंकण महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की। मनसे प्रमुख ने कहा, "अपनी सतर्कता न छोड़ें, अन्यथा नुकसान निश्चित है। यदि आप सतर्क नहीं रहे तो आगामी बीएमसी चुनाव मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव होंगे। और इसके परिणाम बेकाबू होंगे।" राज ठाकरे ने मतदाता सूची में विसंगतियों का मुद्दा उठाया था और हाल ही में विपक्ष द्वारा निकाले गए संयुक्त मार्च में शामिल हुए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 00:58 IST
Maharashtra Updates: ठाणे में पुल की रेलिंग से टकराई कार, दो की मौत; BMC चुनाव के लिए राज ठाकरे की चेतावनी #IndiaNews #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #SubahSamachar
