Maharashtra: राज्य मंत्री मुंडे के निजी सहायक अनंत गारजे गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहांमुंबई में राज्य मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गारजे को उनकी पत्नी डॉगौरी पालवेकी आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस के अनुसारपालवे ने शनिवार को वर्ली स्थित अपने फ्लैट में घरेलू झगड़े के कारण फांसी लगा ली। पालवे के पिता की शिकायत पर वर्ली पुलिस ने गारजे और उनके दो रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। बता दें किइस साल फरवरी में अनंत गारजे और गौरी पालवे कीशादी हुई थी। पालवे केईएम अस्पताल में डेंटिस्ट के रूप में कार्यरत थीं। परिवार का आरोप है कि गारजे द्वारा उनकी बेटी को परेशान और प्रताड़ित किया जाता था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। पालवे के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप मामले मेंपालवे के परिवार ने यह भी दावा किया कि गारजे का विवाहेतर संबंध था और पालवे ने उसे किसी अन्य महिला के साथ मोबाइल पर बातचीत करते पकड़ा था। इस मुद्दे पर दोनों के बीचअक्सर लड़ाई- झगड़ा हुआकरता था और गारजे कथित तौर पर जान से मारने कीधमकी देताथे। पालवे के चाचा ने लगाया हत्या का आरोप दूसरी ओर पालवे के चाचा ने इस पूरे मामले में गारजे पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कियह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है और गारजे व उनके परिवार के सदस्य जिम्मेदार हैं। इतना ही नहीं पालवे के चाचा नेकैमरा निगरानी में पोस्टमार्टम और सीबीआई जांच की मांग भी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 10:33 IST
Maharashtra: राज्य मंत्री मुंडे के निजी सहायक अनंत गारजे गिरफ्तार, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप #IndiaNews #National #Maharashtra #Mumbai #MaharashtraMinisterPankajaMunde #AnantGarje #MumbaiPolice #SuicideCase #SubahSamachar
