Maharashtra: NCP ने प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे को थमाया नोटिस, मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर जागरूकता अभियान
पुणे के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने संयुक्त जिला रजिस्ट्रार को सूचित किया था कि 300 करोड़ रुपये के मुंधवा जमीन सौदे में स्टाम्प शुल्क अवैध रूप से माफ कर दिया गया था। उन्होंने अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी के पार्टनर दिग्विजय पाटिल द्वारा बिक्री पत्र जारी होने के मात्र 15 दिन बाद ही कार्रवाई की मांग की थी। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार भी अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी में पार्टनर हैं। अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी को मुंधवा इलाके में 40 एकड़ जमीन बेचने के लिए 300 करोड़ रुपये के सौदे ने राजनीतिक घमासान मचा दिया है। क्योंकि यह जमीन सरकार की है और इसमें आवश्यक स्टाम्प शुल्क माफ़ कर दिया गया था। इसके अलावा, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि इस जमीन की कीमत 1800 करोड़ रुपये है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 07:26 IST
Maharashtra: NCP ने प्रवक्ता रूपाली ठोंबरे को थमाया नोटिस, मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर जागरूकता अभियान #IndiaNews #Maharashtra #MaharashtraNews #MaharashtraHindiNews #MumbaiNews #Mumbai #Nagpur #Pune #MaharashtraPolitics #MaharashtraCrimeNews #SubahSamachar
