Maharashtra: सिर्फ आधार कार्ड से बने जन्म प्रमाण होंगे रद्द, जानिए सरकार ने क्यों जारी किए ये दिशा निर्देश

महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में देरी से बनने वाले जन्म प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड को दस्तावेज नहीं माना जाएगा। साथ ही सरकार ने अगस्त 2023 के बाद से सिर्फ आधार कार्ड के जरिए बने सभी जन्म प्रमाण पत्र को भी रद्द करने का निर्देश दिया है। दरअसल सरकार ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने से रोकने के लिए यह आदेश जारी किया है। सरकार का कहना है कि अवैध कामों में इन फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल हो रहा है। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सभी संदिग्ध दस्तावेजों को भी रद्द करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिन्होंने फर्जी दस्तावेज जारी किए। राजस्व विभाग ने राज्य के सभी तहसीलदार, एसडीओ और जिला आयुक्तों और मंडल आयुक्तों को भी 16 बिंदुओं में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharashtra: सिर्फ आधार कार्ड से बने जन्म प्रमाण होंगे रद्द, जानिए सरकार ने क्यों जारी किए ये दिशा निर्देश #IndiaNews #National #Maharashtra #BirthCertificate #AadharCard #SubahSamachar