G-20: जी-20 के इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक आज से, IWG सदस्य देशों के 65 प्रतिनिधि होंगे शामिल

दो दिवसीय जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (आईडब्ल्यूजी) की बैठक आज से शुरू होगी। इस दौरान प्रतिभागी बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में आईडब्ल्यूजी के सदस्य देशों, अतिथि राष्ट्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिन्हें भारतीय G20 प्रेसीडेंसी के तहत 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा करने के लिए भारत द्वारा आमंत्रित किया गया है। वित्त मंत्रालय और भारत सरकार दो दिवसीय आईडब्ल्यूजी बैठक की मेजबानी करेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील सह-अध्यक्ष होंगे।जी-20 इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करता है, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित करना, गुणवत्ता इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश को बढ़ावा देना और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश के लिए वित्तीय संसाधनों को जुटाने के लिए अभिनव उपकरणों की पहचान करना शामिल है। इन पहलुओं पर की जाएगी चर्चा पुणे में होने वाली बैठक में भारतीय अध्यक्षता के तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। इसमें कई पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इनमें शहरों को विकास का आर्थिक केंद्र बनाने, शहरी बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण, भविष्य के लिए तैयार शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण और ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण की दृष्टि से स्थाई बुनियादी ढांचे के लिए वित्तपोषण के लिए वित्तीय निवेश को निर्देशित करना शामिल होगा।सोमवार को बैठक के पहले दिन आईडब्ल्यूजी के प्रतिनिधि 2023 इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंडा पर चर्चा करेंगे।उसके बाद बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि पुणे विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। मंगलवार से शहरों के लिए वित्तपोषण पर एक उच्च-स्तरीय कार्यशाला होगी।विज्ञप्ति के अनुसार, 17 जनवरी को आईडब्ल्यूजी चार सत्रों पर विचार-विमर्श करेगा, जिसके बाद प्रतिनिधियों को 'धन्यवाद' दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 00:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




G-20: जी-20 के इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक आज से, IWG सदस्य देशों के 65 प्रतिनिधि होंगे शामिल #IndiaNews #Maharashtra #G20 #G20InfrastructureWorkingGroup #Iwg #InfrastructureWorkingGroup #G20IndiaPresidency #SubahSamachar