महाराष्ट्र: संभाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर अजित पवार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कथित टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नासिक में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रविवर करंजा चौक पर किया गया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पवार के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। पिछले हफ्ते राज्य विधानसभा में बोलते हुए पवार ने कथित तौर पर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज 'धर्मवीर' (धर्म के रक्षक) नहीं थे। भाजपा ने दावा किया है कि एनसीपी नेता की टिप्पणी संभाजी महाराज का अपमान थी। भाजपा विधायक देवयानी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) हमेशा हिंदुओं के खिलाफ खड़ी है। पवार ने लगातार विवादास्पद बयान दिए हैं। उन्होंने अब छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ बयान दिए हैं और उनका अपमान किया है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए या विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। फरांडे ने आंदोलन के दौरान कही। ओझर कस्बे में भी इसी तरह के आंदोलन के दौरान गधे पर पवार का पुतला लेकर जुलूस निकाला गया। बालासाहेबंची शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भाजपा के आंदोलन में शामिल हुए। शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर 'जोड़े मारो' आंदोलन किया और छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज और शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के समर्थन में नारेबाजी की। छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज को 1689 में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर पकड़ लिया गया और यातना देकर मार डाला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 14:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महाराष्ट्र: संभाजी महाराज पर टिप्पणी को लेकर अजित पवार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता #IndiaNews #National #Bjp #SambhajiMaharaj #SubahSamachar