Maharashtra: 'भाजपा को अब शिंदे की जरूरत नहीं' महायुति में सियासी तनाव की खबरों पर शरद पवार की राकांपा का तंज
महाराष्ट्र में सत्तासीन महायुति गठबंधन में खटपट की खबरों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- शरद पवार (राकांपा-एसपी) ने तंज कसा है। पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना मंत्रियों के बीच पैदा हुए कथित तनाव इस ओर इशारा करता है कि भाजपा को अब उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जरूरत नहीं रही। उन्होंने उन रिपोर्टों का हवाला दिया, जिनमें कहा गया था कि शिंदे मंत्रियों की गैरमौजूदगी की वजह से अकेले ही मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए। क्रास्टो ने कहा कि यह स्थिति दर्शाती है कि फडणवीस को शिंदे का कोई सम्मान नहीं और मंत्रियों को भी उपमुख्यमंत्री के प्रति कोई खास सम्मान नहीं है। क्रास्टो ने एक्स पर लिखा, “अगर एकनाथ शिंदे में थोड़ा भी आत्मसम्मान है तो उन्हें भाजपा के साथ गठबंधन छोड़ देना चाहिए। अगर वह सही समय पर बाहर नहीं निकले, तो जल्द ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 10:10 IST
Maharashtra: 'भाजपा को अब शिंदे की जरूरत नहीं' महायुति में सियासी तनाव की खबरों पर शरद पवार की राकांपा का तंज #IndiaNews #National #MaharashtraPolitics #EknathShinde #ClydeCrasto #NcpSp #MahayutiAlliance #DevendraFadnavis #ShivSenaMinisters #BjpAllianceTensions #SubahSamachar
