Gonda News: महंत राजूदास ने राहुल गांधी पर बोला हमला- मां भारती के विरोध में बोलना देशद्रोह
गोंडा। अयोध्या के महंत राजूदास ने मंगलवार रात एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया। कहा कि विश्व पटल पर जिस तरीके से वह भारत की बदनामी का प्रयास करते हैं, वह चिंतनीय है। मां भारती के बारे में टिप्पणी, भारत की व्यवस्था के बारे में बोलना, सीधे देशद्रोह का मामला है।गोनार्द लाॅन में युवा सोच संगठन के संस्थापक अनिल सिंह भदौरिया की बेटी के जन्मदिवस पर 11 कन्याओं को गोद लिए जाने से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे महंत राजूदास ने कहा कि देखिए राहुल गांधी कभी अयोध्या राम मंदिर नहीं आए। वह भगवा तो पहन लेते हैं लेकिन सनातन की बात आने पर हिंदुओं पर कटाक्ष करते हैं। कहा कि सनातनियों को तोड़ने का प्रयास करते हैं। वह शुद्ध रूप से कुर्सी के लिए फ्रस्ट्रेटेड हो चुके हैं। क्या सोचना चाहिए और क्या बोलना चाहिए, उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होेंने स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन को लेकर दी जा रही टिप्पणी पर कहा कि सनातन सिखाता है, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो और प्राणियों में सद्भाव हो। कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जैसा हाल किसी का नहीं है। ऐसे लोग गली में, कूचे में, हर मोहल्ले में कूटे जाएंगे, टोके जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 22:11 IST
Gonda News: महंत राजूदास ने राहुल गांधी पर बोला हमला- मां भारती के विरोध में बोलना देशद्रोह #MahantRajudasAttackedRahulGandhi-SpeakingAgainstMaaBhartiIsTreason #SubahSamachar