Deoria News: पांच घंटे विलंब से पहुंची महाकुंभ स्पेशल, यात्री परेशान
देवरिया/भटनी। महाकुंभ में जाने वाली ट्रेनों के विलंब होने से श्रद्धालु परेशान हैं। पांच से छह घंटे की देरी से चल रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में बैठे लोगों का दर्द छलक रहा है। वहीं मेला स्पेशल ट्रेनों के चलने से वाराणसी रूट की ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। इसके कारण मुंबई, गुजरात और दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों को अपनी सीट तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों में भीड़ के चलते उन्हें अपनी ही सीट पर घंटों बैठ जाना पड़ रहा है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम में स्नान करने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर जुटने लगी है। इसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट मूड में है। महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के चलाने के अलावा यात्रियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया है। हालांकि महाकुंभ में भीड़ के चलते स्पेशल ट्रेनें काफी देरी से अपने गंतव्य को जा रही है। रविवार को झूसी-छपरा मेला स्पेशल पांच घंटे, गोरखपुर-झूसी स्पेशल दो घंटे, झूसी -गोरखपुर स्पेशल तीन घंटे, मुम्बई-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस चार घंटे, मुंबई -छपरा स्पेशल तीन घंटे, हावड़ा -काठगोदाम एक्सप्रेस एक घंटे, साबरमती-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस तीन घंटे, अमृतसर-सहरसा गरीब रथ दो घंटे विलंब से देवरिया व भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दूसरी ओर ट्रेनों में भीड़ के चलते यात्रियों को अपनी ही सीट पर घंटों बैठ जाना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेटलतीफी से मुम्बई, गुजरात, दिल्ली, पंजाब और माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में जाने वाले यात्री परेशान रहे। स्टेशन अधीक्षक भटनी मनोज पांडेय ने बताया कि महाकुंभ के चलते ट्रेनें देरी से चल रही है। माघ पूर्णिमा के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Feb 10, 2025, 01:09 IST
 
Deoria News: पांच घंटे विलंब से पहुंची महाकुंभ स्पेशल, यात्री परेशान #DeoriaNews #SubahSamachar
