WFI Dispute: महाबीर फोगाट को कमेटी से निष्पक्ष जांच की उम्मीद, बजरंग व विनेश ने ट्वीट कर रखी अपनी राय

भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए गठित कमेटी से फोगाट परिवार को निष्पक्ष जांच की उम्मीद है। द्रोणाचार्य अवॉर्डी और विनेश फोगाट के ताऊ एवं बजरंग पूनिया के ससुर पहलवान महाबीर फोगाट ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेरी कॉम की अध्यक्षता में गठित कमेटी को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने बताया कि योगेश्वर दत्त जैसा नामी पहलवान इस कमेटी का हिस्सा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह कमेटी अपना काम निष्पक्षता से कर सरकार को मामले की सच्चाई से अवगत करवाएगी। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी ही दूसरे खिलाड़ी का शोषण जैसी पीड़ा को समझ सकता है और इस कमेटी में कई खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी के पास जांच के लिए एक माह का समय है और इस समय अवधि के बाद ही अगले कदम को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। बजरंग-विनेश पर एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर दी प्रतिक्रिया बृजभूषण के कुक की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बजरंग और विनेश पर मामला दर्ज करने की मांग की गई है। इस कदम पर महाबीर फोगाट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने बचाव का प्रयास करता है और यह भी इसका ही प्रमाण है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 01:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WFI Dispute: महाबीर फोगाट को कमेटी से निष्पक्ष जांच की उम्मीद, बजरंग व विनेश ने ट्वीट कर रखी अपनी राय #CityStates #CharkhiDadri #Haryana #HaryanaNews #CharkhiDadriNews #WrestlingAssociation'sSolution #VineshPhogat #BajrangPunia #SubahSamachar