Earthquake: जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप में 23 लोग घायल, दो फुट ऊंची सुनामी की लहर आई; अब तक क्या-क्या हुआ

उत्तरी जापान के समुद्र तट के पास सोमवार देर रात 7.5 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप में 23 लोग घायल हुए। इसके अलावा, प्रशांत तटवर्ती इलाकों में सुनामी की लहर आई। अधिकारियों ने बाद में और बड़े भूकंप के झटकों के जोखिम की चेतावनी दी। जापानी सरकार अभी सुनामी की लहर और देर रात आए भूकंप से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। यह भूकंप रात करीब सवा ग्यारह बजे प्रशांत महासागर में आया। भूकंप मुख्य होंशू द्वीप के उत्तरी हिस्से में आओमोरी तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर समुद्र में आया। हचिनोहे शहर में एक छोटी दुकान के मालिक नोबुओ यामाडा ने सार्वजनिक प्रसारक एनएचके से कहा, मैंने इतनी तेज कंपन कभी महसूस नहीं की। उन्होंने बताया कि खुशकिस्मती से उनके इलाके में बिजली की लाइन में कोई परेशानी नहीं आई। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया, इवाते प्रांत में और आओमोरी के ठीक दक्षिण में स्थित कुजी बंदरगाह में लगभग 70 सेंटीमीटर (2 फीट 4 इंच) ऊंची सुनामी की लहर दर्ज की गई। अन्य तटीय इलाकों में सुनामी की लहर का स्तर 50 सेंटीमीटर तक पहुंचा। ये भी पढ़ें:'टेक्सास के किसानों के लिए पानी नहीं छोड़ा तो पांच फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगेगा', ट्रंप की मैक्सिको को धमकी सामान गिरने से घायल हुए अधिकांश लोग:आपदा प्रबंधन एजेंसी दमकल एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि 23 लोग घायल हुए, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ। एनएचके के अनुसार, अधिकतर लोग गिरती हुई चीजों से घायल हुए। हचिनोहे में एक होटल में कई लोग घायल हुए और तोहोकू में एक व्यक्ति को हल्की चोट आई, जब उसकी कार एक गड्ढे में गिर गई। मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी, जो पहले अनुमानित 7.6 थी। एजेंसी ने पहले चेतावनी जारी की कि कुछ क्षेत्रों में तीन मीटर (10 फुट) तक की सुनामी की संभावना है। हालांकि, बाद में इसे एडवाइजरी में बदल दिया। 800 घरों में नहीं रही बिजली, शिंकानसेन में बुलेट ट्रेन रद्द मुख्य कैबिनेट सचिव मिनो किहारा ने निवासियों से तब तक ऊंचे स्थल पर जाने या शरण लेने का आग्रह किया, जब तक एडवाइजरी समाप्त न हो। उन्होंने कहा कि लगभग 800 घरों में बिजली नहीं थी। शिंकानसेन बुलेट ट्रेन तथा कुछ स्थानीय रेल लाइनें क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रद्द कर दी गई थीं। ये भी पढ़ें:अंटार्कटिका का ओजोन छिद्र 2.1 करोड़ वर्ग किलोमीटर पर सिमटा, वैज्ञानिकों ने बताया सुधार का मजबूत संकेत परमाणु ऊर्जा संयंत्र सुरक्षा जांच कर रहे अधिकारी किहारा ने कहा कि क्षेत्र के परमाणु ऊर्जा संयंत्र सुरक्षा जांच कर रहे हैं। परमाणु विनियमन प्राधिकरण ने बताया कि आओमोरी के रोक्काशो ईंधन पुन: प्रसंस्करण संयंत्र के एक इस्तेमाल किए गए ईंधन को ठंडा करने वाले क्षेत्र से लगभग 450 लीटर (118 गैलन) पानी का रिसाव हुआ, लेकिन इसका स्तर सामान्य सीमा में था और कोई सुरक्षा चिंता की बात नहीं है। 480 निवासियों ने हचिनोहे एयर बेस में शरण ली: रक्षा मंत्री हचिनोहे रक्षा मंत्री शिनजिरो कोइज़ुमी ने कहा, लगभग 480 निवासियों ने हचिनोहे एयर बेस में शरण ली है और सेना के 18 हेलिकॉप्टर नुकसान का आकलन करने के लिए तैनात किए गए हैं। नुकसान के आकलन के लिए बनाया आपात कार्य दल: पीएम ताकाइची एनएचके ने बताया कि लगभग 200 यात्री रातभर न्यू चितोसे हवाई अड्डे पर फंसे रहे।प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने तुरंत नुकसान के आकलन के लिए एक आपातकालीन कार्य दल बनाया है। उन्होंने कहा, हमारे लिए लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है और हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। बाद में उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से स्थानीय नगरपालिकाओं से ताजा अपडेट पर फोकस करने आग्रह किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Earthquake: जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप में 23 लोग घायल, दो फुट ऊंची सुनामी की लहर आई; अब तक क्या-क्या हुआ #World #International #Japan #Earthquake #SubahSamachar