UP: रामलला को भेंट किया गया भव्य 'स्वर्ण कोदंड', कारगिल युद्ध शहीदों के नाम अंकित; 48 महिलाओं ने तैयार किया

रामनगरी अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला को भव्य 'स्वर्ण कोदंड' भेंट किया गया है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को दो वर्ष पूरे हो गए हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से राम मंदिर में देशभर से श्रद्धालुओं की ओर से अनुपम उपहार भेंट किए जा रहे हैं। तीसरे वर्ष की शुरुआत में बृहस्पतिवार को रामलला के लिए एक और ऐतिहासिक और अद्वितीय भेंट 'स्वर्ण कोदंड' रामनगरी लाई गई है। भव्य धनुष 'स्वर्ण कोदंड' पहले कारसेवकपुरम में रखा गया, फिर राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया गया। यह अनमोल भेंट पंचधातु से बना है। इसका वजन 286 किलोग्राम है। ओडिशा के राउरकेला से तीन जनवरी 2026 को इस कोदंड की भव्य शोभायात्रा अयोध्या के लिए रवाना हुई थी। शोभायात्रा सनातन जागरण मंच की ओर से आयोजित की गई। पंचधातु से बनायह कोदंड यह शोभायात्रा ओडिशा के सभी 30 जिलों से होकर गुजरी। 19 जनवरी को पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन-पूजन के बाद आगे बढ़ी। 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि के पावन संयोग पर यह कोदंड अयोध्या पहुंचा। यहां रामलला को समर्पित किया गया। पंचधातु से बने इस कोदंड में सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लोहे का प्रयोग हुआ है। 48 महिला कारीगरों ने आठ महीने में तैयार किया तमिलनाडु के कांचीपुरम की 48 महिला कारीगरों ने आठ महीने की मेहनत से इसे तैयार किया है। लगभग आठ फीट लंबे इस कोदंड पर ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य वीरता और कारगिल युद्ध शहीदों के नाम अंकित हैं। इसकी अनुमानित लागत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: रामलला को भेंट किया गया भव्य 'स्वर्ण कोदंड', कारगिल युद्ध शहीदों के नाम अंकित; 48 महिलाओं ने तैयार किया #CityStates #Ayodhya #UttarPradesh #AyodhyaRamTemple #RamLallaPranPratishtha #GoldenKodandOffering #PanchdhatuBow #AyodhyaRamNagari #SubahSamachar