Magh Mela 2026: माघ मेला प्रारंभ, जानें कल्पवास के महत्व से लेकर स्नान की प्रमुख तिथियां

Magh Mela 2026: हर साल प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर माघ मेला लगता है, जिसे गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम तट पर आयोजित किया जाता है। पंचांग के मुताबिक, यह दिव्य मेला पौष महीने की पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ होता है और महाशिवरात्रि तक इसकी रौनक बनी रहती है। इस दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान, दान-पुण्य, पूजा-पाठ से लेकर कल्पवास करने भी आते हैं। मान्यता है कि, इन सभी पुण्य कार्यों काफल साधक को अवश्य मिलता है और उसके पापों का नाश भी होता है। कहते हैं कि, माघ मेला अर्धकुंभ और महाकुंभ के समान ही महत्वपूर्ण है। इसमें डुबकी लगाने पर व्यक्ति की आध्यात्मिक शुद्धि होती हैं और उसके जीवन से सभी तरह की नकारात्मकताओं का अंत होने लगता है। ऐसे में आइए इसमें कल्पवास के महत्व और स्नान की प्रमुख तिथियों को जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela 2026: माघ मेला प्रारंभ, जानें कल्पवास के महत्व से लेकर स्नान की प्रमुख तिथियां #Festivals #National #MaghMela2026 #MiniKumbhMela #WhyMaghMelaMiniKumbh #KalpvasMeaning #KalpvasRituals #PrayagrajMaghMela #TriveniSangamSnan #HinduPilgrimage #SubahSamachar