Magh Mela 2023: माघ मेले के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से चलेंगी 170 अतिरिक्त बसें, रेलवे ने भी किए खास इंतजाम

प्रयागराज में माघ मेला में स्नान करने वालों की भीड़ को देखते हुए रेलवे और परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था की है। पांच जनवरी से वाराणसी परिक्षेत्र से 170 अतिरिक्त बसें और एक ट्रेन का संचालन शुरू होगा। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग संगम स्नान करने जाएंगे। इसे देखते हुए परिवहन निगम ने तीन चरणों में बसों का संचालन कराने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 170 बसों का संचालन पांच से 17 जनवरी तक होगा। इसके लिए कैंट डिपो की 45, काशी डिपो की 27, ग्रामीण डिपो की 20, चंदौली डिपो की 10, जौनपुर डिपो की 43, गाजीपुर डिपो की 17, सोनभद्र डिपो की तीन और विंध्यनगर डिपो की पांच बसें लगाई गईं हैं, जो वाराणसी परिक्षेत्र के नौ स्थानों से चलाई जाएंगी। इसमें 41 बसें कैंट बस स्टेशन से रवाना होंगी। चार जोड़ी विशेष ट्रेनें चलेंगी रेलवे ने भी चार जोड़ी ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इसमें पहली ट्रेन 05109 (बनारस-प्रयागराज रामबाग) चलाई जाएगी। यह ट्रेन बनारस स्टेशन से 5 जनवरी से चलेगी। अगले दिन रामबाग से गाड़ी संख्या 05110 बनारस के लिए आएगी। यह ट्रेन बनारस से रात 10:30 बजे चलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकते हुए रामबाग पहुंचेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela 2023: माघ मेले के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से चलेंगी 170 अतिरिक्त बसें, रेलवे ने भी किए खास इंतजाम #CityStates #Varanasi #Azamgarh #Jaunpur #Mirzapur #Mau #Chandauli #Ghazipur #Bhadohi #Sonebhadra #UttarPradesh #Prayagraj #MaghMela2023 #MaghMela #UpRoadways #VaranasiNews #SubahSamachar