UP: माफिया नंबर वन...एक क्लिक में मिलेगी कुंटू सिंह की पूरी कुंडली, एप में फीड किया डाटा; बताएगा पूरा नेटवर्क

UP Crime News: यूपी पुलिस नये कलेवर और नई ताकत के साथ दिख रही है। अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को और तेज करने के लिए यूपी पुलिस की ओर से माफिया नंबर वन एप बनाया गया है। इस एप पर प्रदेश स्तर पर माफियाओं का डेटा अपलोड किया जाता है। इसमें जिले से एक मात्र माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू की पूरी कुंडली अपलोड की गई है। एक क्लिक में पुलिस को पूरी कुंडली मिल जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों की कुंडली ऑनलाइन कर दी गई है। इसी क्रम में प्रदेश स्तर के माफियाओं की भी कुंडली ऑनलाइन की जा रही है। इस तकनीक के जरिए घटना का जल्द खुलासा करने के साथ उसे अंजाम देने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में देर नहीं लगेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 21:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: माफिया नंबर वन...एक क्लिक में मिलेगी कुंटू सिंह की पूरी कुंडली, एप में फीड किया डाटा; बताएगा पूरा नेटवर्क #CityStates #Azamgarh #Varanasi #MafiaNumberOne #KuntuSinghAzamgarh #AzamgarhPolice #AzamgarhNews #SubahSamachar