Madvi Hidma था हर बड़े माओवादी हमले का Mastermind, देश का सबसे खतरनाक Naxali | Most Wanted Maoist
नक्सलवाद भारत में हमेशा से ही बड़ा और एक प्रमुख सुरक्षा मुद्दा रहा है। जिस पर वर्तमान सरकार ने कई तरह की रणनीतियां अपनाई हुई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बार-बार कहा है कि सरकार मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि इसे हासिल करना आसान नहीं होगा मगर इसी कड़ी में 18 नवंबर को सरकार ने माओवादियों को गहरी चोट पहुंचाई है। छत्तीसगढ़ के हर बड़े माओवादी हमले के पीछे जिसका दिमाग था उसको खत्म करने में हमारे सुरक्षाबलों ने सफलता प्राप्त की। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि माड़वी हिड़मा की मौत के बाद अब देश में नक्सलवाद की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 15:54 IST
Madvi Hidma था हर बड़े माओवादी हमले का Mastermind, देश का सबसे खतरनाक Naxali | Most Wanted Maoist #IndiaNews #National #HidmaKilled #NxalHidmaKilled #Chhattisgarh #NaxalEncounter #Naxalites #NaxalitesKilledInEncounter #NaxalEncounterOnChhattisgarh-andhraPradeshBor #NaxalEncounterInChhattisgarh #AndhraPradeshNaxliteEncounter #MadviHidmaEncounter #SubahSamachar
