Bihar: मधुबनी में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से दो की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल
मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर लंबे समय से जलजमाव और गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हादसे वाले स्थान पर भी पानी भरने के कारण सड़क का गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही लखनौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कार का नंबर BR 06P 17041 बताया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कार का इंडिकेटर जलते हुए देखा था। मौके से ड्राइवर की जेब से मिला आधार कार्ड बरामद किया गया है, जिसमें ड्राइवर का नाम घूर्णन माली, पता संगम विहार दर्ज है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार सवार लोग कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। ये भी पढ़ें-Bihar News: 12.43 करोड़ की संपत्ति मिली उत्पाद अधीक्षक के ठिकानों से, कहा- मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया गया स्थानीय लोग प्रशासन के प्रति आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि जलजमाव और गड्ढों के कारण इस स्थान पर कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता। लखनौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मृतक किस इलाके के रहने वाले थे और हादसे का पूरा कारण क्या रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 07:44 IST
Bihar: मधुबनी में दर्दनाक हादसा, पानी से भरे गड्ढे में कार गिरने से दो की मौत, प्रशासन पर उठे सवाल #CityStates #Darbhanga #Bihar #BiharNews #SubahSamachar
