UP: राधाकुंड में मिला   मेड इन पाकिस्तान का पंखा, मच गया बवाल; LIU संग जांच में जुटी गोवर्धन पुलिस

मथुरा के ऱाधाकुंड क्षेत्र में एक ऐसा पंखा मिला, जिस पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ था। इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची गोवर्धन पुलिस और एलआईयू जांच में जुट गई है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले बाद से यूपी के धार्मिक स्थलों में ख़ुफ़िया एजेंसी अलर्ट हैं। बीते दिनों मथुरा के नौहझील में ईंट भट्टों से एलआईयू ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद पुलिस और एलआईयू ने ढील डाल दी। वहीं राधाकुंड में आतंक के खिलाफ लोग एकजुट हुए। इन लोगों ने साधुवेश में छिपे घुसपैठी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसएसपी के नाम पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। इन लोगों ने बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा उपयोग किए जा रहे मेड इन पाकिस्तान लिखे उपकरणों के फोटो ग्राफ दिए। नगर पंचायत के भाजपा सभासद भोला दुबे और भुवनेश शर्मा ने बताया कि राधाकुंड में लंबे समय से साधुवेश में बांग्लादेशी छिपे हुए हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी पंखा मिलने की जानकारी मिली है। पंखं कहां से आया इसकी जांच के लिए एलआईयू और गोवर्धन पुलिस पूछताछ कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: राधाकुंड में मिला   मेड इन पाकिस्तान का पंखा, मच गया बवाल; LIU संग जांच में जुटी गोवर्धन पुलिस #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #MadeInPakistanFanFoundInRadhakundCreatedA #SubahSamachar