Jammu News: उत्तरी कमान का एडीजी बनाया
जम्मू। सैन्य इंजीनियर सेवा (एमईएस) के अधिकारी पवन कुमार कौंडल को सैन्य इंजीनियर सेवा (एमईएस) की उत्तरी कमान का एडीजी बनाया गया है। कौंडल अभी तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एमईएस की मध्य कमान में जॉइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। पद्दोनति के बाद जम्मू के लिए उनका तबादला किया गया है। कौंडल 20 फरवरी को अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं। (एमईएस) भारत की सबसे बड़ी सरकारी रक्षा बुनियादी ढांचा विकास एजेंसियों में से एक है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 03:10 IST
Read More:
Made ADG of Northern Command
Jammu News: उत्तरी कमान का एडीजी बनाया #MadeADGOfNorthernCommand #SubahSamachar