Mac Mohan: क्रिकेटर बनना चाहते थे पर बन गए एक्टर, बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के मामा थे शोले के 'सांभा'
मैक मोहन का जन्म कराची में हुआ, लेकिन उनके पिता का ट्रांसफर लखनऊ होने के बाद उनकी पढ़ाई वहीं हुई। लखनऊ में उनकी दोस्ती अभिनेता सुनील दत्त से भी हुई थी। उनके किरदार और डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में कई अनसुने किस्से
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 19:54 IST
Mac Mohan: क्रिकेटर बनना चाहते थे पर बन गए एक्टर, बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के मामा थे शोले के 'सांभा' #Bollywood #National #MacMohan #BirthAnniversary #Sambha #SubahSamachar