मां तुझे प्रणाम: 13 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा, विद्यापीठ में हजारों छात्र-छात्राएं करेंगे राष्ट्रगान

अमर उजाला और जिला प्रशासन की मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को सुबह छह बजे काशी विद्यापीठ परिसर स्थित खेल मैदान से निकलेगी। तिरंगा यात्रा करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करेगी और लौटकर विद्यापीठ परिसर में ही समाप्त होगी। तीन हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में राष्ट्रगान करेंगे। ध्वजारोहण होगा, फिर तिरंगा यात्रा निकलेगी। देशभक्ति पर आधारित तिरंगा यात्रा काशी विद्यापीठ से निकलकर मलदहिया चौराहे तक जाएगी फिर फातमान रोड से आईपी मॉल के सामने से आगे बढ़ेगी। सिगरा थाने के सामने से निकलकर साजन तिराहे पहुंचेगी और काशी विद्यापीठ की तरफ जाएगी। काशी विद्यापीठ में ही तिरंगा यात्रा का समापन होगा। यात्रा में छात्र-छात्राओं के अलावा सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे। देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें अच्छी प्रस्तुति देने और बेहतरीन ड्रेस पहनकर आने वाली कुछ टीमें पुरस्कृत की जाएंगी। व्यापारिक संगठनों की ओर से यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इसे भी पढ़ें;UP Politics: भाजपा सरकार में बढ़ा गुंडाराज, 2027 में सत्ता से करेंगे बेदखल; भदोही में जमकर बरसे स्वामी प्रसाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 11:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मां तुझे प्रणाम: 13 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा, विद्यापीठ में हजारों छात्र-छात्राएं करेंगे राष्ट्रगान #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #IndependenceDay2025 #TirangaYatraInVaranasi #VaranasiNews #SubahSamachar